Site icon INQUILAB INDIA

वचन दिए हैं नीतीश कुमार’, RJD विधायक बोले- मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करें, जल्द से जल्द करें ये काम

Screenshot 20230225 131647 Samsung Internet

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों भूचाल जैसी स्थिति बनी हुई है. जेडीयू में तो घमासान मचा ही था, लेकिन अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरजेडी की ओर से भी एक दबाव डाला जा रहा. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आरजेडी पूरी तरह से नीतीश कुमार के पीछे पड़ गई है. बयानों का सिलसिला तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आरजेडी के विधायक ने नीतीश कुमार को उनके दिए गए वचन को पूरा करने की बात कही है. बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव (Mukesh Kumar Yadav) ने तेजस्वी यादव की जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के पद के लिए ताजपोशी की मांग उठाई है. इससे पहले भी कई नेता बयान दे चुके हैं.

Exit mobile version