मल्लिकार्जुन खरगे के फोन पर एक्टिव हुए नीतीश कुमार, विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए दिल्ली रवाना

a65195b4561d87f7facb5358394645761681213070807169 original

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) मंगलवार (11 अप्रैल) की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिन से ही ऐसी खबर थी कि सीएम दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. एक बार फिर से वो विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से सीधे एयरपोर्ट के लिए चले गए. उन्होंने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बीजेपी को किस तरीके से केंद्र की सत्ता से हटाया जाए इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी. नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *