Site icon INQUILAB INDIA

Nitish बाबु जरा बता तो दीजिए शराब तस्कर इस कदर बिहार में आ कैसे जाते हैं?

IMG 20210623 WA0083
IMG 20210623 WA0081


ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है।गुप्त सूचना के आधार पर लोदीपुर थाना क्षेत्र के पास लोदीपुर पुलिस ने थाना से महज ही 100 मीटर की दूरी पर एक टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस को देखते ही टेंपो चालक फरार हो गया ।टेंपो में बने तहखाना के अंदर 80 पीस एंपोरियल ब्लू (आधा) फूल 20 पीस, (बड़ा) 18 पीस (आरएस)छोटा, 12पीस ,बड़ा पांच पीस बियर, गॉडफादर ,सिग्नेचर ,(बढ़ा )दो पीस (छोटा) एक पीस ,100 वाईपर दो पीस, आफ्टर डार्क 3 बड़ा ,6 छोटा, ब्लेंडर प्राइड दो बड़ा चार छोटा बरामद किया।


पूरे बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्कर इस तरह खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं इस पर नकेल कसना पुलिस के लिए बहुत ही बड़ी चुनौती बनती जा रही है। कहीं विरोधी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को खराब करने के लिए तो ये हथकंडा नहीं अपना ही है? यह भी एक सवाल उठता है?

Exit mobile version