मोतिहारी में जहरीली शराब कांड पर NHRC ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार और DGP को नोटिस, 6 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

d79e75114fe46bd4685edc821872afd61681958031295169 original

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राज्य सरकार (Bihar Government) और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (Bihar DGP) को नोटिस जारी किया है. आयोग के अधिकारियों ने बुधवार (19 अप्रैल) को यह जानकारी दी है. बताया कि एनएचआरसी की ओर से छह सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. बयान में कहा गया है, “आयोग ने 16 अप्रैल 2023 को जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है. हालांकि, विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों की मौत होने की रिपोर्ट अब भी आ रही है.” आयोग ने कथित जहरीली शराब कांड पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *