Site icon INQUILAB INDIA

एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

IMG 20240710 WA0003

मंगलवार से बिहपुर सीएचसी परिसर में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया।कर्मियों ने कहा कि एप अटेंडेंस  का विरोध व सामान कार्य-सामान वेतन लागू किया जाए।वहीं मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के कारण सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की जांच जो प्रत्येक माह की 9 तारीख को की जाती है।वो जांच आज एक भी महिलाओं की नहीं की गई।

ओपीडी सेवा भी ठप तक कर दिया गया।बच्चों का टीकाकरण क्षेत्र में नहीं हो पाया।अनमोल है टेली मेडिसिन आदि ऑनलाइन सुविधा भी पूरी तरह से बंद रहा।बताया गया कि इस हड़ताल को लेकर एनएचएमकर्मी सामान्य परिषद द्वारा विभाग को पूर्व में आवेदन देकर सूचित कर दिया गया है।धरना का संचालन स्टाफ नर्स सोनम जायसवाल ने किया।इस धरना में एएनएम आर वर्षारानी, पुष्पांकर प्रिया,खुशबू कुमारी,पूजा कुमारी,शांति कुमारी,प्रियंका कुमारी,उषा कुमारी,संगीता कुमारी,प्रीति कुमारी आदि समेत अन्य कई मौजूद थी।

Exit mobile version