मथुरापुर में नई सड़क का उद्घाटन, जन्मदिन का जश्न भी मनाया गया
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07, मथुरापुर में 13.51 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने नगर सभापति का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
उद्घाटन के बाद अर्चना कुमारी ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से पूरे हो रहे हैं, जिसके चलते उद्घाटन समारोह लगातार हो रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए बहुत जरूरी थी। इसके निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद रंजीत सिंह ने की। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें बम बम कुमार, रामजी ठाकुर, विजय सिंह, राजा महतो, विभीषण महतो, विनो चंद्रवंशी, बिंदेश्वरी पासवान, सूर्य नारायण पासवान, सुबोध महतो, महेश्वर राम महतो समेत कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।