हिंदी नववर्ष पर नए शिक्षण सत्र 2022-23, का विधिवत शुभारंभ हवन पूजनोत्सव के साथ किया ।।
नवगछिया। गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में शनिवार को हिंदी नववर्ष के अवसर पर नए शिक्षण सत्र 2022-23, का विधिवत शुभारंभ हवन पूजनोत्सव के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन कारिणी समिति के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रधानाचार्य लालबाबू राय, आचार्या सुधा कुमारी, शिवशंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, स्मृति कुमारी, प्रिया कुमारी, अंकित कुमार समेत दो सौ से अधिक भैया-बहन उपस्थित थे। नववर्ष के साथ-साथ नए सत्रारंभ का उत्साह देखा गया। मौजूद प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने सबों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ उपहार भेंट किया।