श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड से एक बड़ी जानकारी मिल रही है जहां दहेज लोभियों ने दहेज ना देने से नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आ रही है। दरअसल घटना शनिवार रात को नवविवाहित नेहा ने अपनी मां अनिला देवी से घरेलू वाद विवाद को लेकर अपनी मां से भी बात बताई थी कि मेरे ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग किया जा रहा है, और जान से भी मारने की धमकी दी जा रही है। वही रविवार सुबह नवविवाहिता की मां को ससुराल के किसी अन्य सुत्रों द्वारा पता चला कि आपकी बच्ची ने आत्महत्या कर लिया, वहीं इस सुचना पर आनन फानन में मृतिका नेहा कुमारी के मैके के सभी परिजन फौरन मृतिका नेहा की ससुराल कन्हैयाचक पहुंची। जहां मैके के लोगों ने अपनी बच्ची व नवविवाहिता 23 वर्षिया बच्ची नेहा कुमारी को मृत पाई और मृतिका के कमरे से रस्सी भी बरामद किया।
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड से एक बड़ी जानकारी मिल रही है जहां दहेज लोभियों ने दहेज ना देने से नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आ रही है। दरअसल घटना शनिवार रात को नवविवाहित नेहा ने अपनी मां अनिला देवी से घरेलू वाद विवाद को लेकर अपनी मां से भी बात बताई थी कि मेरे ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग किया जा रहा है, और जान से भी मारने की धमकी दी जा रही है। वही रविवार सुबह नवविवाहिता की मां को ससुराल के किसी अन्य सुत्रों द्वारा पता चला कि आपकी बच्ची ने आत्महत्या कर लिया, वहीं इस सुचना पर आनन फानन में मृतिका नेहा कुमारी के मैके के सभी परिजन फौरन मृतिका नेहा की ससुराल कन्हैयाचक पहुंची। जहां मैके के लोगों ने अपनी बच्ची व नवविवाहिता 23 वर्षिया बच्ची नेहा कुमारी को मृत पाई और मृतिका के कमरे से रस्सी भी बरामद किया।
अंततः मृतिका नेहा कुमारी की मां अनिला देवी स्थानीय परबत्ता थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के सास,जेठानी, भैसुर और पति समेत कुल पांच लोगों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाई। जिसपर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल मृतिका नेहा के सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अन्य लोग फिलहाल फरार है। जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतिका नेहा कुमारी के शव को पुलिस प्रशासन ने अपने गिरफ्त में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है।