लापरवाही : वन विभाग को पता है बिहपुर प्रखंड में अवैध आरा मिल चल रहे पर कार्रवाई नहीं हो रही..

IMG 20240611 WA0002

अगर इसी तरह पेड़ कटते रहे तो जल-जीवन-हरियाली का सपना कैसे होगा साकार जल-जीवन-हरियाली के नाम पर सरकार अरबों की योजना संचालित कर रही है, लेकिन भागलपुर जिले के नवगछिया    बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा, मिल्की , बिहपुर आदि कई जगहों पर दर्जनों आरा मिल गैर निबंधित हैं, जो अवैध रूप से संचालित हैं अकेले बभनगामा गांव में 7 से 10 संचालित आरा मिल है।

20240713 1814186063932028468795046


अवैध रूप से संचालित आरा मिलों पर कार्रवाई करने में वन विभाग गंभीर नहीं है। आश्चर्यजनक बात यह कि वन विभाग को पता है कि उनके जिला में कई आरा मिल अवैध रूप से चल रहे हैं, लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ?

इसका असर पर्यावरण पर पड़ता है। पेड़ों की कटाई लगातार हो रही है। ज्यादातर सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई के बाद ऐसे अवैध मिलों में खपाया जा रहा है। ये अवैध आरा मिल जिले के सभी प्रखंड के कई पंचायत में हैं। ऐसा नहीं है कि वन विभाग को इस अवैध आरा मिल के संचालन होने की कोई खबर नहीं है। वन विभाग के पास जिले के सभी प्रखंड में संचालित हो रहे कुल सभी अवैध आरा मिल कि जानकारी है।
लेकिन उस अवैध आरा मिल को बंद करने कि कोई प्रक्रिया वन विभाग नहीं कर रहा है ।

जांचोपरांत होगी कार्रवाई

भागलपुर डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया पहले सभी ऐसे आरा मिलों की जांच कराई जा रही है,अवैध पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *