भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गॉव के महेशी मौजा में जमीन दारों के जमीन पर गाँव के दबंगो ने हथियार के बल पर बायजबरन मिट्टी काटकर फोर लेन बेचने का मामला प्रकाश में आया है। वही इस मामले को लेकर जमीन मालिक ज्ञानसागर सिंह ने बताया कि सात एकड़ बौसठ डिसमिल जमीन 1965 ईस्वी में बिंदु मति रानी पति विद्यानंद सिंह से खरीदी गई है। इस जमीन पर दो भाई का हिस्सा है । हमारे जमीन पर गांव के दबंग रणवीर मिश्र , सुदामा पासवान, रजनी मिश्र, राजेश मिश्रा एवम उनके अन्य सहयोगी के द्वारा हमारे जमीन पर बईजबरन कब्जा करते हुए पॉपलेन से मिट्टी कटकर फोर लेन में बेच दिया है ।
इसकी भनक हमलोग को लगने पर मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है । साथ ही जमीन के केवलादार लक्ष्मण मंडल ने बताया कि दिनेश सिंह से सोलह केवालादार जमीन खरीदे गए है। जिसमे हम भी है और बसंत दास , मनोज मंडल,चमकलाल मंडल, पंची देवी, नित्यानंद मंडल, शिव शंकर मंडल सहित अन्य लोग हैं । उन लोगों का जमीन से भी गांव के दबंग रणवीर मिश्र, रजनी मिश्रा, सुदामा पासवान,राजेश मिश्रा एवं उनके सहयोगी के द्वारा हमारे जमीन पर झोपड़ी उखाड़कर फेकते हुए मिट्टी काट लिया गया। इसका विरोध करने पर जमीन मालिक सहित 16 केवालादारो को जान से मारने की धमकी दी है ।
और कहा कि ज्यादा बोलोगे तो झोपड़ी में आग लगाते हुए जलाकर फेंक देंगे । इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिए गए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर जिले के सभी बड़े अधिकारियों को लिखित आवेदन देने के बावजूद 5 दिन बीत गए । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर गांव के दबंग का मनोबल पढ़ते हुए बाईजबरन जमीन पर मिट्टी काटते हुए फोरलेन में मिट्टी को बेचा जा रहा है। जिससे की हमलोगो में गांव के दबंगों से भय का माहोल देखा जा रहा है।