नवगछिया। नवगछिया स्थित बनारसीलाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को नवगछिया स्टेशन पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व एनसीसी के ड्रिल इन्सट्रक्टर तुषार कांत झा ने किया। मौके पर कालेज प्राचार्य प्रो. मो. नईम उद्दीन तथा प्रवक्ता राजेश कानोडिया तथा स्टेशन के स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश चन्द्र मौजूद थे। एनसीसी कैडेटों ने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म संख्या एक की सफाई की तथा प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ और स्वच्छ रखने की अपील की। साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क के उपयोग करने आग्रह भी किया। जिनमें नवीन कुमार, शिव कुमार, दारोगा कुमार, विकेश कुमार, आर्या कश्यप, प्रिया कुमारी, सनम कुमारी, सुप्रिया कुमारी सहित दो दर्जन एनसीसी कैडेट शामिल थे।
सर्राफ कालेज के एनसीसी कैडेटों ने नवगछिया स्टेशन पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
सर्राफ कालेज के एनसीसी कैडेटों ने नवगछिया स्टेशन पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
