Site icon INQUILAB INDIA

नया गांव ने तेलघी टीम को तीन विकेट से हराया हराया

IMG 20240222 WA0002

बुधवार को बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जयरामपुर में क्रिकेट क्लब जयरामपुर के द्वारा राजेश कुमार सौरभ कुमार के संयुक्त नेतृत्व में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज पू्र्व कप्तान संतोष कुमार एबीभीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद भारद्वाज युवा नेता सौरभ कुमार आयोजन राजेश कुमार छोटू कुमार ने फिता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उद्घाटन मुकाबला तेलघी एवं नया गांव के बीच खेला गया।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस जीतकर तेलघी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर के इस मुकाबले में तेलघी अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए । सनी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए वही जवाब में खेलने उतरी नया गांव की टीम अपने 7 विकेट खोकर इस उद्घाटन मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें से सर्वाधिक संजीत कुमार ने 61 रन बनाए वही सबसे अधिक विकेट सिमरन कुमार ने 6 विकेट लिए इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच सिमरन कुमार रहा आयोजक राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीम हिस्सा ले रही है कल का मुकाबला नारायणपुर और बगडी के बीच खेला जाएगा इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में संतोष कुमार एवं चुनमुन कुमार कॉमेंटेटर के रूप में अंकित कुमार एवं विपिन गर्ग तथा स्कॉलर के रूप में साहिल कुमार एवं सत्यम कुमार ने अपना सहयोग दिया।

Exit mobile version