रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट में नवोदय की छात्रा जिला टॉपर बनी।।
नवगछिया। बिहार काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तारामंडल पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 के अंतर्गत श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2022, 10 एवं 15 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय के कक्षा अष्टम के टॉप 10 में 06 एवं सप्तम के टॉप 10 में 02 स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के बच्चों ने कब्जा किया। कक्षा सप्तम की जागृति राज जिला में प्रथम एवं प्रियांशु कुमार जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा अष्टम की भावना प्रियदर्शी जिला में दूसरा, तूलिका गुप्ता चौथा, नेहा रानी पांचवां, अमर कुमार छठा, सुदर्शन कुमार सातवां एवं निपुण कुमार दसवां स्थान प्राप्त किए। राज्य स्तर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ज्ञान भवन, अशोक सम्राट कन्वेंशन सेंटर पटना में आगामी 22 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा के तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय या राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले प्रत्येक छात्र छात्राएं अपने एक अभिभावक के साथ कार्यक्रम स्थल पर आ सकते हैं इस हेतु आने-जाने के प्रयोजनार्थ रुपया 1000 यात्रा व पुरस्कार राशि के अतिरिक्त दिया जाएगा।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के उपरांत प्रतियोगिता परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र छात्राएं अपनी सहभागिता ई प्रमाण पत्र बीसीएसटी पटना के वेबसाइट (https://bcst.org.in)से डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यालय के गणित शिक्षक आशुतोष दुबे एवं राजवीर सिंह राणा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर अव्वल प्रदर्शन किया है। राज्य स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा, भागलपुर के 2 छात्राओं को पटना में एवं 6 छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर भागलपुर में सम्मानित किया जाएगा। नवोदय नगरपारा कक्षा अष्टम के छात्र आदित्य कुमार खगड़िया जिला में पांचवा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं जिन्हें जिला स्तर पर खगड़िया में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना के ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। विद्यालय के छात्र छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।