मंजूषा आर्ट में नवोदय छात्रों ने दिखाये हुनर

IMG 20240206 WA0008

नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पिछले आठ दिनों से मंजूषा आर्ट की कार्यशाला चल रही है। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर के कलाकार पवन कुमार सागर एवं प्रीति कुमारी के कुशल नेतृत्व में नवोदय के बच्चों को कार्यशाला में विस्तार से सिखाया गया। कार्यशाला में बच्चों के द्वारा कला प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों की गहन मेहनत दिख रही थी। दर्शक कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध थे।

शनिवार को पटना संभाग के उपायुक्त औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय की गतिविधियों से संतुष्ट दिखे साथ ही साथ कार्यशाला में बच्चों की कला कौशल के लिए मंजुषा आर्ट के कलाकारों की तारीफ की। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आगे मधुबनी आर्ट कार्यशाला आयोजित कराने का आश्वासन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *