हजरत दाता पीर मांगनशाह रहमतुल्ला अल्लेह मजार मेले के विधि व्यवस्था की जायजा लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ।। Inquilabindia

IMG 20220323 WA0038

नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना अंतर्गत मिल्की गांव स्थिति हजरत दाता पीर मांगनशाह रहमतुल्ला अल्लेह मजार मेले के विधि व्यवस्था की जायजा लेने के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे और प्रशासनिक स्तर से मेले में आए सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।

img 20220323 wa00212735302727085982389

उन्होंने दाता पीर मांगण शाह रहमतुल्लाह अल्लेह मजार पर चादर पोशी कर क्षेत्र के सुख शांति के लिए दुआ मांगी । उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे देश के लिए हिंदू मुसलमान एकता का प्रतीक है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह एवं मेला कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम सचिव अबुल हसन अरशद राही जैनुल अंसारी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम मोहम्मद फिरोज मोहम्मद सोनू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *