नवगछिया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मुख्यालय के निर्देश के बाद सप्ताह में 2 दिन प्रेस वार्ता करने को लेकर के प्रेस वार्ता आयोजित किया। इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया पिछले 1 सप्ताह में शराब सहित कई अपराधिक मामले में 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें मुख्य रुप से भवानीपुर ओपी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शबनम यादव की गिरफ्तारी हुई है। एसपी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिले में 95 लीटर देशी शराब, एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में विजयादशमी की रात में हुए हत्या के मामले में हत्या का कारण मोबाइल का सामने आया है।
जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया है। उसे सामूहिक रूप से पिटाई लगने के कारण व इलाजरत है लेकिन कई मामला सामने आ चुका है। उन्होंने बताया कि इस हत्या के मामले में जो भी कारण है वह स्पष्ट हो चुका है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दशहरा पूजा के लिए पूरे जिले में कई स्तर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को लगाया गया था। जहां पर पुलिस बल की कमी थी वहां पर ग्रामीण होमगार्ड को भी लगाया गया था। कुल मजिस्ट्रेट 68 जगहो पर एवं इसके साथ पुलिस बल की नियुक्ति किया गया। नगर निकाय चुनाव रद्द हो गया है इसको लेकर के अभी तक अगला आदेश होने के बाद ही उस पर काम किया जाएगा। सड़क पर पुलिस की गश्ती बनी रहे इसके लिए थाना स्तर पर आवश्यक निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्षो को लगातार वाहन जाँच करने का आदेश दिया गया है।