नवगछिया। बिजली की समस्या से नवगछिया शहर के लोग काफी परेशान है। बिजली विभाग बिना सूचना के ही दिनभर नवगछिया मार्केट की बिजली काट देते है। बताते चलें कि अभी रमजान का पाक महीना और रामनवमी का पर्व चल रहा है एवं काफी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
ऐसे में दिनभर अकारण बिजली काट लेने से शहरवासी काफी आक्रोशित हैं। शहरवासियों का कहना है कि हमलोगों के व्यवसाय पर भी असर पर रह है, इसीतरह अगर बिजली विभाग का रवैया रहेगा तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग को होगी।