अमृत भारत स्टेशन योजना में नवगछिया स्टेशन भी शामिल , विकास का खुलेगा दरवाजा।।

अमृत भारत स्टेशन योजना में नवगछिया स्टेशन भी शामिल , विकास का खुलेगा दरवाजा।।

GridArt 20230202 082122804 scaled

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल रेल बजट में अमृत भारत स्टेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया. ताजा अपडेट के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के टोटल 18 रेलवे स्टेशनों को इस अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत चयन किया गया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इन स्टेशनों में मुजफ्फरपुर, ढोली, रामदयालु नगर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर लखमीनिया, शाहपुर पटोरी, महेशखूंट, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, भगवानपुर और बेगूसराय का नाम शामिल है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस सभी स्टेशनों पर रूफ टॉप प्लाजा और सिटी सेंटर बनेंगे इसके साथ-साथ यहां लंबे प्लेटफार्म गिट्टी रहित रेलवे ट्रैक और 5G कनेक्टिविटी की भी उपलब्धता रहेगी.

रेल बजट में बिहार वासियों के लिए एक नई खुशखबरी है बताया जाता है कि बिहार से दिल्ली और बिहार से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस बाबत इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने को लेकर रेल बजट में पैसे का प्रावधान किया गया है. पैसे मंजूर होने के बाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि बुलेट ट्रेन के लिए दिल्ली से वाराणसी आरा पटना गया होते हुए कोलकाता तक एलिवेटेड लाइन बननी है. बिहार के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी तोहफा दिया गया है. रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटील दानवे ने कहा कि बहुत जल्द पटना से बंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे. बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड राजधानी और तेजस से ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *