नवगछिया एसपी ने बिहपुर थाने का किया निरीक्षण ।।

नवगछिया एसपी ने बिहपुर थाने का किया निरीक्षण ।।

IMG 20221117 045414

नवगछिया एसपी ने बिहपुर थाने का किया निरीक्षण ।।

  • दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को बिहपुर थाने का निरीक्षण किया। वही उन्होंने कई अभिलेखों की जांच व लंबित कांडों की समीक्षा की। वही पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। साथ ही फरार अपराधियों, वारंटीयों की गिरफ्तारी में तेजी लाने साथ ही थानाक्षेत्र में नियमित रुप से गस्ती करने व सघन रुप से वाहन जांच करने का निर्देश दिये। खासकर अवैध शराब की बरामदगी को ले विशेष छापेमारी के निर्देश दिये।

IMG 20221116 WA0039
IMG 20221116 WA0040

मौके पर एसपी ने बिहपुर थाने के चौकीदार रोहित पासवान व ड्राइवर पंकज सिंह को 500-500 रुपये का रिवार्ड भी दिया। वही थाना परिसर का निरिक्षण किया। थाना में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए थानाध्यक्ष की तारीफ की। एसपी ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को जरूरी दिशानिर्देश दिये। इस मौके पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, एएसआई चनवीर यादव, एएसआई दिपीका जूही समेत थाने के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *