नवगछिया। जिला जदयू अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में मंगलवार को जदयू नेताओं द्वारा पुलिस जिले नवपदस्थापित एसपी पुरन कुमार व एसडीपीओ ओमप्रकाश को सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज लाल व प्रखंड जदयू समन्वयक मुकेश मंडल भी थे। उर्पयुक्त जदयू नेताओं ने सबसे पहले नवगछिया में नए एसपी पूरण कुमार झा व एसडीपीओ ओमप्रकाश को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व बिहपुर थाना में शनिवार को ही योगदान करने वाले नए सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को भी अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया व उन्हें मिठाई भी खिलाया।जदयू जिलाध्यक्ष श्री भारती और बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री लाल ने पुलिस जिले में बेहतर पुलिसिंग में प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। एसपी व एसडीपीओ ने क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग को सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनसहयोग को अपेक्षित बताया।