नवगाछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर अपराधियों अपराधियों को गिरफ्तार किया ।। Inquilabindia

IMG 20220225 WA0001

नवगछिया। गत 22 फरवरी को रंगरा कुर्सेला सीमावर्ती क्षेत्र एनएच 31 पर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा बैंककर्मी प्रीत रेशम चौधरी से 13 लाख 30 हजार रुपये की लूट की घटना के बाद रंगरा ओपी में कांड दर्ज कर थानाध्यक्ष महताब खान ने घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल कर पीड़ित से गहन पूछताछ के बाद छानबीन में जुटे थे। कांड के उद्भेदन एवं घटनाक्रम में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

IMG 20220225 WA0000

एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा कर 24 घँटे के अंदर प्रतिवेदित लूट की बड़ी घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई 13 लाख 30 हजार रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी रेशम चौधरी मुख्य गबनकर्ता, जबकि सहयोग में सुजीत कुमार शामिल है। वही बाजार के कपड़े दुकान में पैसे छुपाकर रखने वाला बिट्टू कुमार साह कटिहार कुरसेला बाजार के निवासी शामिल है। इस सम्बंध में गुरुवार को एसपी कार्यालय नवगछिया में नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि पीड़ित बैंककर्मी रेशम चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व प्लांनिग के साथ कांड को अंजाम दिया गया। नवगछिया एचडीएफसी बैंक से ग्रुप लोन के लिए 13 लाख 30 हजार रुपये लेकर कुर्सेला जाने की बात बताया गया। ये एचडीएफसी बैंक का थर्ड पार्टी सेंटिलियोन कंपनी के कर्मी हैं। दोनों ने उक्त राशी की निकासी कर बिट्टू कुमार के सहयोग से नवगछिया बाजार स्थित कपडे की दुकान में गबन करने की नियत से छुपाकर रख दिया। निर्धारित प्लान के साथ कांड को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया गया। जिसमे रंगरा थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया। एसपी ने कहा यह मामला लूट का नही बल्कि गबन का है। वही रंगरा थाना में गबन के मामलेमें अलग से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया। एसआईटी टीम में शामिल एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, परिपुअनि चन्वीर यादव, शशिभूषण कुमार, सनोज कुमार राजवंशी, योगेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार एवं डीआईयू की टीम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *