नवगछिया की बेटी श्रेया बनीं सीए, पहली कोशिश में रचा इतिहास

IMG 20241231 WA0001

नवगछिया की बेटी श्रेया अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की फाइनल परीक्षा में पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

img 20241228 wa00017383424223431333611

खरीक बाजार की मेधावी छात्रा
ईंडियन बैंक के अधिकारी संजय कुमार लाठ और सुनीता लाठ की सुपुत्री श्रेया ने भागलपुर के माउंट असिसि स्कूल से 10वीं, सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं और संत जेवियर कॉलेज, कोलकाता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। श्रेया ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई में अनुशासन और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती थीं, जिससे रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य पूरा कर पाईं।

सफलता पर गर्वित समाज
श्रेया की इस उपलब्धि पर खरीक बाजार और नवगछिया में हर्ष का माहौल है। बिहार प्रादेशिक और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने भी इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया।

स्थानीय समाज के प्रमुख सदस्य—दीनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, दिनेश आनंद, और अन्य गणमान्य लोगों ने श्रेया को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रेरणा की मिसाल
श्रेया न केवल नवगछिया की युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं, बल्कि यह साबित किया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *