नवगछिया की बेटी श्रेया अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की फाइनल परीक्षा में पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खरीक बाजार की मेधावी छात्रा
ईंडियन बैंक के अधिकारी संजय कुमार लाठ और सुनीता लाठ की सुपुत्री श्रेया ने भागलपुर के माउंट असिसि स्कूल से 10वीं, सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं और संत जेवियर कॉलेज, कोलकाता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। श्रेया ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई में अनुशासन और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती थीं, जिससे रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य पूरा कर पाईं।
सफलता पर गर्वित समाज
श्रेया की इस उपलब्धि पर खरीक बाजार और नवगछिया में हर्ष का माहौल है। बिहार प्रादेशिक और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने भी इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया।
स्थानीय समाज के प्रमुख सदस्य—दीनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, दिनेश आनंद, और अन्य गणमान्य लोगों ने श्रेया को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रेरणा की मिसाल
श्रेया न केवल नवगछिया की युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं, बल्कि यह साबित किया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।