राघोपुर अठगामा विद्यालय परिसर में फाइनल मुकाबला में नवगछिया टीम विजेता बना।

राघोपुर अठगामा विद्यालय परिसर में फाइनल मुकाबला में नवगछिया टीम विजेता बना।

WhatsApp Image 2021 03 11 at 19.49.50

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया । नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर अठगामा विद्यालय परिसर में गुरुवार को डयुज बाँल क्रिकेट प्रतियोगिता मे फाइनल मुकाबला नवगछिया क्रिकेट टीम एवं नारायनपुर टीम के बीच खेला गया। टाँस जीत कर नवगछिया टीम पहले खेलते हुए 121 रन बनाया। जबाब में नारायनपुर टीम 65 बना कर आँल आउट हो गई।नवगछिया टीम 56 रन से मैच जीत कर विजेता बना। मैन आँफ द मैच अमित कुमार एवं मैन आँफ द सीरीज कौशल राज को घोषित किया गया।

राघोपुर अठगामा विद्यालय परिसर में फाइनल मुकाबला में नवगछिया टीम विजेता बना।

विजेता टीम को मूख्य अतिथि पूर्व सांसद बुलो मंडल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। फाइनल जीतने पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव संयोजक घनश्याम प्रसाद ,सचिव जेम्स फाइटर,उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश पाण्डेय ,प्रमोद शर्मा आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *