नवगछिया : अपराध की दुनिया में आतंक मचाने वाले मो. चांगला मिया को आखिरकार पुलिस ने पचगछिया बगीचा से गिरफ्तार कर लिया। 50,000 रुपये का इनामी यह अपराधी चोरी, लूट और विस्फोटक कांडों में शामिल रहा है। पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी ने इलाके में राहत की सांस दी है।
अपराध का साम्राज्य और पुलिस का पीछा
चांगला मिया पहली बार 2022 में सुर्खियों में आया, जब वह अपने गिरोह के साथ हथियारों और विस्फोटकों के साथ गोपालपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। हालांकि, तब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही वह कई अपराधों में शामिल रहा, जिनमें मोटरसाइकिल चोरी, डकैती और धमकी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
कई मामलों में वांछित
मो. चांगला मिया पर दर्ज प्रमुख मामले:
- गोपालपुर थाना कांड (392/22): विस्फोटक और हथियारों के साथ गिरोह की गतिविधियां।
- चौसा थाना कांड (183/22): बड़े अपराध की साजिश।
- गोपालपुर थाना कांड (497/21): मोटरसाइकिल चोरी।
- गोपालपुर थाना कांड (179/15): मारपीट और धमकी।
पुलिस का शानदार ऑपरेशन
थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार और प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन किया। सिपाही सोनू कुमार की विशेष भूमिका को सराहते हुए उन्हें 5000 रुपये का नकद इनाम दिया गया।
अपराध पर शिकंजा, जनता को राहत
इस गिरफ्तारी से नवगछिया क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है। स्थानीय लोग इसे पुलिस की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम मान रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रही है।