नवगछिया पुलिस ने नशीली पदार्थों के साथ छह युवकों को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीली समान जप्त ।। Inquilabindia

नवगछिया पुलिस ने नशीली पदार्थों के साथ छह युवकों को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीली समान जप्त ।। Inquilabindia

Screenshot 20220114 182009

नवगछिया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक शुशांत कुमार को गत ग्यारह जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया जीरोमाइल के गुदरीया स्थान के समीप कुछ अपराधी नशीली पदार्थ के खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है। नवगछिया एसपी ने सूचना के उपरांत अविलंब कार्यवाई करते हुए नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर नशीली पदार्थो एवं अन्य कई आपत्तिजनक समान के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसको लेकर नवगछिया एसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके से नवगछिया तेतरी के मृत्युंजय राय के पुत्र रितेश कुमार, रंगरा मंदरौनी के राजन कुमार उर्फ मोनू पिता सुरेश सिंह, पकड़ा के खगेस कुमार पिता कैलाश सिंह, भागलपुर के मुंदीचक तिलकामांझी के रोहित कुमार पिता सुनील कुमार साह एवं इशाकचक भागलपुर के मुकेश कुमार पिता बीरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। तलासी के क्रम में नशीली पदार्थ और अन्य कई आपत्तिजनक समान बरामद कर जप्त किया गया। वहीं पूछताछ के आधार पर गोसाईंगाँव वार्ड संख्या 12 में छापेमारी कर मिथुन कुमार उर्फ लुरी उर्फ लुड़का पिता दीना यादव को मादक पदार्थ एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। सभी से अलग अलग पूछताछ की गई जिसमें गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता पाई गई। वहीं मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने नवगछिया थाने में कांड दर्ज कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
बरामद समान
स्मैक- 19.79 ग्राम, नकद 7300 रुपये, 04 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, 04 लाइटर, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, दो पाइप, 04 जला हुआ सिक्का, 15 खाली डब्बा सिगरेट, 06 खाली कोरेक्स के डब्बे, 03 रैपर, जला हुआ सिल्वर पेपर 09, 02 ब्लेड बरामद किए गए।


छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, पुअनी राजेश कुमार राम, पुअनि प्रभात कुमार, परिपुअनि राजेश रंजन कुमार, चंदन कुमार, रंगरा ओपी के चनबीर यादव, शशिभूषण कुमार, सरोज कुमार राजवंशी, गोपालपुर थाना के योगेश कुमार, बसंत कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *