नवगछिया नगर परिषद – 30 पदों पर कुल 150 लोगों ने दी दावेदारी ।।

Screenshot 2022 0920 084807

नवगछिया नगर परिषद – 30 पदों पर कुल 150 लोगों ने दी दावेदारी ।।

नवगछिया। नगर परिषद के 28 वार्ड पार्षद और एक सभापति, एक उपसभापति पद कुल 30 पदों पर 150 लोगों ने दावेदारी दी है। सभापति पद पर अब तक कुल 10 लोगों ने भरा परचा जिनमें इंद्रा देवी पति चंदेश्वरी सिंह, सोनी देवी पति विनोद यादव, सितारा खातून पति मो० मोइउद्दीन, पूनम कुमारी पति विनोद मंडल, सुषमा देवी पति हेमंत कुमार, खुशबू कुमारी पति सुरेंद्र कुमार सुमन, शांति देवी पति वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर, अनीता देवी पति सिकंदर सिंह, नजमा खातून पति इमरान हसन है।

उप सभापति के लिए अब तक आठ लोगों ने पर्चा भरा है जिनमें जीनत शमसी पति मो नौशाद आलम, रीना देवी पति ज्ञानतक कुमार, रश्मिरथी देवी पति अजय कुमार, संगीता कुमारी पति रणधीर कुमार, रूप लक्ष्मी देवी पति गोपाल प्रसाद, गुड़िया देवी पति हरिनंदन साह, राखी भगत पति रंजीत भगत, वंदना देवी पति मनोज प्रभाकर है। जबकि वार्ड पार्षद पद पर कुल 28 पदों पर 132 लोगों ने पर्चा भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *