राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष व महिला टीम वैशाली रवाना ।

Screenshot 2022 1214 104945 1

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष व महिला टीम वैशाली रवाना ।

नवगछिया। राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा 14 से 16 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर, वैशाली में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरूष/महिला में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला की टीम की घोषणा करते हुए संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि राहुल कुमार कप्तान, अंकित कुमार शर्मा उपकप्ता, अमन कुमार, अविनाश, अजीत, मु.सैफ, मुकुल, आशीष उर्फ सन्नी, सूरज व विद्यासागर हैं। प्रशिक्षक गुलशन कुमार व प्रबंधक अमित कुमार एवं महिला वर्ग में साक्षी कुमारी कप्तान, प्रज्ञा कुमारी उपकप्तान, शिवानी कुमारी, अंचल, रूपा, सृष्टि, अभिलाषा, पल्लवी, स्वीटी, अधीना कुमारी हैं। प्रशिक्षक घनश्याम कुमार, प्रबंधक राजेश कुमार रवि है। अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र, समाजसेवी उत्तम कुमार सिंह, जिप विपिन मंडल, मोइन राइन, टीएन यादव, शमीम मुन्ना, कोषाध्यक्ष डॉ दिव्य प्रियदर्शी, जेम्स फाइट, सूरज कुमार, राधा कृष्ण सिंह, अलख निरंजन पासवान, अमन आनंद, प्रशांत चौरसिया, राकेश कुमार आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *