नवगछिया। प्रखंड के उपप्रमुख गौतम कुमार को आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में शिकायत मिलने पर खैरपुर कदवा केंद्र संख्या 25 विन्द टोली कदवा का निरीक्षण किया। केंद्र की सेविका मीना कुमारी, सहायिका सुनीता देवी और केंद्र संख्या 82 खैरपुर कदवा सेविका रेखा कुमारी सहायिका रेनु कुमारी है। उपप्रमुख ने बताया कि दोनों केंद्र पर भारी अनियमितता पाई गई। किसी भी केंद्र पर पका हुआ भोजन नहीं बनाया गया था और ना ही खाने के समय 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता ही दिया गया था।
उपप्रमुख ने नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल से सेविका सहायिका पर जांचोपरांत कार्यवाई की मांग की है। सेविका और सहायिका ने कहा कि पदाधिकारी को 3500 रुपये महीने में देना पड़ता है। मौके पर उपस्थित प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार, जमुनिया पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र साह, कदवा पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य ललन राय, राजपा के पूर्व विधानसभा पत्याशी संजीव कुमार उर्फ झाबो, संजय सिंह, दिनकर कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।