Site icon INQUILAB INDIA

नवगछिया जीआरपी ने स्टेशन के पूर्वी छोर पर बरामद की 2 लीटर लावारिस देसी शराब ।। InquilabIndia

IMG 20210702 WA0072

नवगछिया जीआरपी ने स्टेशन के पूर्वी छोर पर बरामद की 2 लीटर लावारिस देसी शराब।।

नवगछिया। नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर नवगछिया जीआरपी पुलिस ने 2 लीटर देसी शराब लावारिस हालत में बरामद की है। जहां जीआरपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब धंधेबाज वहां से फरार हो चुका था। इस मामले की जानकारी नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि बरामद लावारिस शराब के मामले को लेकर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया और शराब धंधेबाज की खोजबीन जारी कर दी गई है।

Exit mobile version