नवगछिया:अनुमंडल के झंडापुर निवासी मुहम्मद फारुक के चर्चित अपहरण कर नृशंय हत्याकांड मामले में रविवार को नामजद अभियुक्त झंडापुर निवासी मुहम्मद नौसाद उर्फ़ रसद को परबत्ता थाना प्रभारी के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर किये गए छापेमरी में महेशखुट खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया गया। मुहम्मद नौसाद ने भी घटना में अपनी संलिप्तता प्रशासन के समक्ष स्वीकार करते हुए कुछ अहम् जानकारी भी प्रशासन को दी है । ज्ञात हो की बीते शुक्रवार को महताब आलम पिता फारुक थाना झंडापुर निवासी के बयान के आधार पर उनके पिता मुहम्मद फारुक के अपहरण के आवेदन पर परवत्ता थाना कांड संख्या 92/24 धारा 363/365 के तहत शुक्रवार को हीं झंडारपुर के हीं मुहम्मद रसाद ,मुहम्मद फूलो, मुहम्मद सनोवर के विरुद्ध मामला दर्ज़ कर लिया गया था । प्रशासनिक अनुसन्धान के क्रम मे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मुहम्मद फूलो को घटना के कुछ हीं घंटो के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अपहरित मुहम्मद फारुक का शव मिर्तक के किराना दुकान परवत्ता थाना अंतर्गत बैंभव होटल के सामने से करीब 45 मीटर दक्षिण नेशनल हाईवे से सटे बाये ओर स्तिथ झड़ी से बरामद कर लिया गया था ।
घटना का कारण
मिली जानकारी के अनुसरा मिर्तक अभियुक्त फूलो के सम्बन्ध मे जगह जगह एक औरत से अवैध सम्बन्ध के बारे मे लोगो को यत्र तत्र बताता रहता था । जिससे छुब्ध होकर प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा योजना बना कर 50 वर्षीय मुहम्मद फारुक की हत्या कर दी गई थी । प्रशासन प्राथमिक अभियुक्त मुहम्मद फूलो का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है । शेष एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है।