राहुल कुमार, बिहपुर ।। बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत बिहपुर थाना अध्यक्ष के सौजन्य तथा भागलपुर जिला कबड्डी संघ व स्थानीय सहयोग से बालक व बालिका कबड्डी का भव्य आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह में गायक श्रीष कुमार, कथक नृत्य किशन व रोहित ने मौजूद दर्शकों के अपनी कला से रोमांचित कर दिया।

मौके पर मौजूद एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि पहले लोग कहते थे खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढोगे लिखोगे बनोगे नबाव लेकिन अब वो बात नही है सही दिशा-निर्देश पर आप जो भी मेहनत करेंगे सफलता जरूर मिलेगी।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा महिला सशक्तिकरण और युवा नैतिक रूप से समृद्ध बने हमलोगो का यही प्रयास।
कबड्डी के बालक वर्ग में मकंदपुर प्रखंड को भागलपुर सदर ने 38-26, नौगछिया ने एकलव्य भागलपुर को 35-26 से।
फाइनल में भागलपुर सदर ने नौगछिया को 40-20 से पराजित कर विजेता बना वहीं बालिका वर्ग में एक मैच हुआ जिसमें गोपालपुर प्रखंड ने कहलगांव प्रखंड को 30-08 से जीतकर विजेता बनी।

पारितोषिक वितरण थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएस आई आशुतोष कुमार व उमाशंकर, पूर्व मुखिया त्रिवेणी चौधरी,सरपंच असद उद्दीन उर्फ सुल्तान, जिला परिषद मोइन राईन, राजीव सनगही, प्राचार्य अनील कुमार, का निरंजन चौधरी, रौशन कुमार, राहुल शांडिल्य ने दिया।

मंच संचालन भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम व निरंजन आर्ट ने किया। मैच के निर्णायक में प्रशांत राज, मो सद्दाम, दिलीप, मणिभूषण, खुशबू कुमारी थे।

बेस्ट रेडर सवीता कुमारी व बेस्ट कैचर शीखा कुमारी वहीं बालक वर्ग में बेस्ट रेडर धर्मवीर कुमार व बेस्ट कैचर राहुल मंडल को मिला।
कार्यक्रम में निर्भय कुमार, विनय दर्शन, मो मजिद, प्रिंस कुमार, अमित कुमार सहित कई एक मौजूद थे।

