नेचुरोपैथी बेहतरीन चिकित्सा पद्धति: डॉक्टर नितेश।।
नवगछिया। भागलपुर में मैमूना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वार्षिक समारोह में शिरकत करते हुए पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर नितेश यादव ने कहा कि नेचुरोपैथी एक बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है। वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचने के उपरांत उन्हें चादर बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ में नेचुरोपैथी में डिप्लोमा कोर्स किए गए सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नितेश ने कहा कि नेचुरोपैथी के विकास के लिए वे जल्द ही बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर उन्हें अवगत कराएंगे। वही इसके विकास के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संजय सिन्हा, विक्की कुमार, कृष्ण कुमार, अजहर हुसैन समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।