हैदराबाद में बिहार के 11 मजदूरों की मौत पर राष्ट्रीय लोजपा ने जताया दुख- अजय मालाकार
ब्रेकिंग न्यूज़,राजापाकर(वैशाली)–हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में भीषण आग के चपेट में आने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत बेहद ही दुखद एवं दर्दनाक घटना है। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।और कहा है बिहार के 11 मजदूरों को आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर हुई मौत दिल दहला देने वाली घटना है। सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो एवं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए। शोक प्रकट करने में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार,शिवनाथ पासवान,प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,वरिष्ठ नेता चंदन गांधी,घनश्याम कुमार दाहा, मनोज कुमार सिंह,पारसनाथ गुप्ता,प्रकाश कुमार चंदन,गौरी शंकर पासवान,डॉ इंद्रभूषण ठाकुर,सुनील सिंह,विमल ठाकुर,मनोज कुमार,रोहित पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।और बताया है कि यह घटना बेहद ही दुखद है।