नारायणपुर: सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या- 13 के वासियों को नही मिल रहा नलजल योजना का लाभ ।।

नारायणपुर: सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या- 13 के वासियों को नही मिल रहा नलजल योजना का लाभ ।।

IMG 20220625 WA0001
  • वार्ड सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों में पीएचईडी विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर की कार्यवाई की मांग

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता के दैनिक जरूरतों को देखते हुए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाएं चलाएं हैं। जिसमे एक मुख्यमंत्री पेयजल जलनल योजना है। इस योजना के तहत पूरे बिहार में घर घर शुद्ध जल पहुंचाने का उद्देश्य है। वही सरकार के उन सपनों को तार तार करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत कुछ भ्रष्ट अफसरों के चलते सरकार भी बदनाम होती है। ताजा मामला नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या- 13 में सरकार की हर घर नलजलज योजना पूरी तरह फैल होती दिख रही है।

मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत पाइप और नल लगाए गए लेकिन इस नल में आजतक पानी नहीं आ रहा है। वहीं ग्रामीण हर महीने खर्च करके गाड़ी वाले से बीस लीटर का डब्बा 20 रूपीए में खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। बता दें कि इस वार्ड में दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत 53 लाख की राशी से बनी जलापूर्ति टँकी को अपने निज एजेंसी से कार्य करवाकर, ऐसे स्थान पर स्थापित किया गया है, जहां का भूखंड मुहल्ले से काफी नीचे है। जिससे ऊंचाई वाले जगहों पर यहां से पानी चढ़ना संभव नही हो पाता है। जिस कारण आजतक सडक किनारे ऊंचाई पर बसे वार्डवासी पानी से वंचित रह जाते हैं।

इनलोगो को पानी आसानी से नही मिल रहा है। वही कभी कभी घँटों इंतजार करने के बाद 5 सौ ग्राम पानी बूंद-बूंद करके भरता है। सात सौ की आबादी वाले इस वार्ड के ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा अपने निज एजेंसी प्रीतम सागर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से अपने ही खास वर्कर वार्ड संख्या-13 नवटोलिया के विनीत कुमार के भाई नवनीत कुमार को जलापूर्ति टँकी का ऑपरेटर बनाया है। बताया जा रहा है कि उक्त टंकी विनीत के ही जमीन पर स्थापित किया ग़या है। कार्य शुरू होने के पूर्व स्थानीय वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों में रोक लगाया था। लेकिन योजना बनाकर उसी के जमीन पर टंकी स्थापित कर दिया गया।

वार्ड संख्या- 13 के वार्ड सदस्य राजेश चौधरी ने बताया की पाइप दो वर्ष पूर्व बिछाया गया है, लेकिन हमें पानी अभी तक नही मिला है। जबकि पूरे वार्ड में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाकर नल लटका दिया गया है लेकिन उस नल में पानी आता ही नही है। समाजसेवी सह ग्रामीण राजू चौधरी, अजय चौधरी, नीरज कुमार, प्रीतम कुमार, सज्जन कुमार, कुणाल चौधरी, रूपेश चौधरी, दीपक चौधरी, दिलीप चौधरी, गुलाबी देवी, पुनम देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मेरे यहाँ नलजल का पानी नही आता है। इसमें सुधार कर पानी दिया जाय नही तो हमलोगो का ये सेवा हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए। वहीं पीएचडी विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा लोगो तक शुद्ध पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है हर हाल में घर घर पानी पहुंचेगा। ग्रामीणों के आरोपो की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *