नारायणपुर: मधुरापुर बाजार की संपूर्ण सड़क अतिक्रमणकारियों के गिरफ्त में ।।

IMG 20221113 WA0063

नारायणपुर: मधुरापुर बाजार की संपूर्ण सड़क अतिक्रमणकारियों के गिरफ्त में ।।

  • प्रतिदिन घँटों बाजार में लगती है महाजाम
  • जिलाधिकारी के आदेश का नारायणपुर बीडीओ-सीओ ने नही किया अनुपालन

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर बाजार इस इलाक़े का एक बड़ा बाजार के रूप में जाना जाता है। इस बाजार में प्रतिदिन सीमावर्ती जिले खगरिया, मधेपुरा आदि क्षेत्रों से करीब 50 गाँवों के हजारों लोग खरीददारी करने आते है। जेपी कॉलेज, 700 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें, दो बड़े मॉल, शब्जी मंडी और दो जगह मछली हाट लगती है। लेकिन सभी मंडियों को बाजार की सम्पूर्ण सडको पर लगा दी जाती है। जो बांकी सड़क है उसपर ऑटो और टोटो वाहन लगाकर यात्रियों को बैठाया जाता है। जिससे बाजार की सड़कें संकरी हो जाती है। वही आने जाने वाले वाहनों के प्रवेश करते ही महाजाम लग जाती है। प्रतिदिन लगने वाले इस महाजाम में स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस, बस घँटों फंसे रहते हैं। यहां करीब 200 ऑटो और ढाई सौ टोटो समेत सौ से अधिक चार पहिया, ट्रैक्टर तथा चार यात्री बस इस बाजार होकर प्रतिदिन परिचालन होता है। सडको पर ऑटो टोटो लगे रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बाजार होकर खगरिया, बेगुसराय आदि जिले के लोग गुजरते हैं। पीएचसी नारायणपुर, नारायणपुर रेलवे स्टेशन, प्रखंड मुख्यालय, कई सरकारी एवं निजी विद्यालय समेत सनलाइट मैदान लोगो का आना जाना इसी राह से होता है। यहां महाजाम की सबसे बड़ी और प्रमुख समस्या है फिर भी आजतक एक ऑटो पार्क नही बन पाया है। जिस कारण वाहन चालक सड़क पर वाहन लगाते है और जाम लगती है। जबकि जिला एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नारायणपुर बीडियो और सीओ को बाजार की सम्पूर्ण सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करते हुए ऑटो पार्क के लिए चिन्हित स्थल पर वाहनों के ठहराव की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ और डसीओ के लिए एक आदेश मात्र है जिसका अनुपालन करना है या नही इसकी कुछ जवाबदेह नही है। ज्ञात हो कि विगत माह ही भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नारायणपुर दौड़े के क्रम में पत्रकारों को इस समस्या के निदान के लिए ठोष निर्णय व कार्यवाई का आदेश दिया गया था जिसका आजतक अनुपालन नही हुआ। अगर बीडीओ और सीओ जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते तो आज इस विकट समस्या से लोगो को जूझना नही पड़ता। लोगो ने कहा पूर्वी सम्पार पर ओवर ब्रिज बनने से जाम की समस्या कम हो सकेगा।

  • कुछ माह पूर्व ही हुई थी अतिक्रमण वाद की कार्यवाई, कोई असर नही

यहां के मनबढु अतिक्रमणकारियों द्वारा बिरबन्ना चौक से लेकर मधुरापुर बाजार की सड़कों को अतिक्रमण कर लिया है। कुछ माह पूर्व ही अनुमंडल प्रशासन की तरफ से अतिक्रमणवाद की कार्यवाई की गई लेकिन पुनः लोग उक्त जगहों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिए है। वही सबसे बड़ी समस्या बलहा के बाद सम्पूर्ण बाजार की सड़कों का है। मधुरापुर बाजार की सम्पूर्ण सड़क अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। सुबह से देर शाम तक आप कभी भी इस बाजार होकर गुजरते है तो आपको महाजाम में घँटों फंसकर मसक्कत करते हुए आगे जाना होगा और बहुत समय बर्बाद होगी। अन्यथा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार, ऑटो-टोटो एवं अन्य वाहन चालकों से वाद-विवाद होना तय है। यहां के अतिक्रमण ने विकराल रूप ले रखा है। कुछ माह बाद एसडीओ के तबादला होने के बाद धीरे-धीरे स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई। वर्तमान समय में अधिकारियों की ढील के चलते हालात फिर से बहुत खराब हो गए है। लोगो ने बताया कि जिला व अनुमंडल प्रशासन को सख्ती से अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए आदेश जारी करने चाहिए। ऐसे तो अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। यदि संबंधित विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं तो प्रशासन को चाहिए कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई होने पर ही अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। एसडीओ की चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के लिए टीम का गठन कर समय-समय पर क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करती रहती। टीम को सख्त आदेश देंगे कि किसी भी अतिक्रमणकारी को बख्शा न जाए। सड़कों पर रखा सामान जब्त किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *