भागलपुर सुलतानगंज के बालु घाट मे नमामि गंगे योजनाओं के तहत नये सीढी घाटो का निर्माण कार्य का निरक्षण करने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सभापति प्रतिनिधि सन्नी यादव,पुर्व उप सभापति मणिष कुमार पहुचे।इस दौरान नमामि गंगे योजनाओं से बन रहे सीढी घाटो का जायजा लेते हुए निरक्षण किए।साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने नमामि गंगे की देख रेख कर रहे इंजीनियर से मुलाकात करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य को जल्द से जल्द गुणवत्ता पुर्ण कार्य करने का निर्देश दिए।इस दौरान सफाई निरक्षक दिलिप दुबे सहित नमामि गंगे परियोजना के कर्मचारी मौजुद थे।
नमामि गंगे योजनाओं का निरक्षण करने कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार पहुचे दिए आवश्यक निर्देश।।
नमामि गंगे योजनाओं का निरक्षण करने कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार पहुचे दिए आवश्यक निर्देश।।
