Murder by strangulation and crushing with stone – नवगछिया परवत्ता थाना के खगड़ा चौक के वैभव होटल के पास पान दुकानदार की अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पान दुकानदार का शव वैभव होटल के सौ मीटर आगे रोड किनारे से शनिवार की शाम बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मृतक झंडापुर शेखटोला निवासी मु. फारूक है। इस संबंध में मृतक के पुत्र मु. महताब ने परवत्ता थाना की पुलिस को बताया कि मेरे पिता मु. फारूख खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के सामने पान गुटखा का दुकान चलाते हैं। 17 मई को रात्रि डेढ़ बजे गांव के ही मु. फूलो, मु. सनोवर उर्फ बुल्लेश, मु. रसाद मेरे दुकान पर आकर दो गुटखा लिया। मेरे पिता को जबरदस्ती दुकान पर से लेकर अपने साथ चला गया। इस घटना को पड़ोसी दुकानदार रंजीत कुमार, मु. सत्तार सहित अन्य ने देखा। रंजीत ने फोन कर बताया कि आपके पिता दो बजे से दुकान पर नहीं है। सूचना मिलने पर जब मैं दुकान पर पहुंचा तो आस पास की दुकानदार से घटना की सारी जानकारी लिया। मु. फूलो से किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी। परवत्ता थाना की पुलिस ने इस संबंध में अपरहण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ किया।
मु. फूलो को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो आरोपित की निशानदेही पर सोमवार की शाम वैभव होटल के एक सौ मीटर आगे रोड किनारे से दुकानदार मु. फारूख का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मु. फारूख के गले में गमछी बांध कर घसीटा गया है। उसके पश्चात ईट पत्थर से सर को कूच कर पहचान मिटाने का प्रयास किया है।दोनो हाथ तोड़ दिया गया है। आंख भी फोर दिया गया है।