मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रंगदारी का मामला सामने आया है ।।

मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रंगदारी का मामला सामने आया है ।।

Screenshot 20211218 090333

मुगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रंगदारी का मामला सामने आया है। वता दे सितुहार गांव निवासी दीपक कुमार सिंह रतनी गांव से प्रभास कुमार यादव राजीव रंजन यादव सततन यादव हवेली खड़गपुर थाना पुलिस की मिली भगत से दिनदहाड़े रंगदारी का मामला सामने आया है। प्रमोद यादव रतनी गांव निवासी। प्रमोद यादव के घर चहढ कर दिनदहाड़े ऊनके घर पर जाके सभी सामन बंगला को तोड डाला और दिनदहाड़े पुलिस की मिली भगत से रहने का वगला भी तोड डाला है सभी सामन भी तोड़ दिया है। प्रमोद यादव ने हवेली खड़गपुर थाना मे सभी का आवेदन देके न्याय का गुहार लगाई है
और पुलिस से मिलीभगत से रंगवाजो की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रमोद यादव ने कहा कि मुझे रहने तक का भी घर नहीं रहा सभी रंगवाजो ने मेरे घर तोड डाला है
दिनदहाड़े पुलिस को सुचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *