नवगछिया। मेजर ध्यानचंद कि याद में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कल यानी 29 अगस्त को राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा आडिटोरियम पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में बिहपुर, नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के एक खिलाड़ी को सम्मानित किया जायेगा। जो विगत 24 से 28 फरवरी तक तमिलनाडु में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहकर बिहार व नवगछिया का गौरव बढ़ाये थे। यह जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष मो शमीम उर्फ मुन्ना व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।
29 अगस्त को पटना में सम्मानित होंगें नवगछिया के मुकुल // Inquilabindia
29 अगस्त को पटना में सम्मानित होंगें नवगछिया के मुकुल // Inquilabindia
