मुकेश अम्बानी ने दिया देश को बड़ा तौफा, सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन करा लांच कीमत मात्र

मुकेश अम्बानी ने दिया देश को बड़ा तौफा, सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन करा लांच कीमत मात्र

Screenshot 20210626 082153

मुकेश अम्बानी की यह कंपनी एक बहुत ही बहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।इस मोबाइल में वो सारे फीचर्स होंगे जो एक नॉर्मली स्मार्टफोन में होते हैं।इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम होगी जिससे गरीब से गरीब भी यह मोबाइल खरीद सकेगा, ओर स्मार्टफोन रखने की तमन्ना पूरी कर सकेगा। यह स्मार्ट फ़ोन बहुत ही चीप मतलब बिल्कुल कम रेट ओर मिलेगा, ओर ये हर किसी आदमी के लिए बोलकुल अफोर्डेबल होगा और हिंदुस्तान के लोग-भाग भी इस मोबाइल को देखने के लिए बहुत उथसाहिक है और बेसबरी से इसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

क्या बनाता है मुकेश अम्बानी के इस स्मार्टफ़ोन को ख़ास?

रेलिएन्स ने इस स्मार्टफोन का क्या नाम रखा है? कितने तारिक को रेलिएन्स इसे लॉन्च करने वाला है और ऐसी कोनसी कम्पनी है जिसके साथ मिलकर रिलायंस ये मोबाइल फ़ोन बनाने का काम कर रहा है। इस फोन का इंतजार लोग इसलिए कर रहे है क्योंकि क्योंकि यह स्मार्टफोन बहुत सस्ते दामो पर बाजार में मिलेगा बाकी स्मार्टफोनो के मुकाबले , यही एक सबसे बड़ा कारण है इस स्मार्टफोन के लिए लोगो के बेसब्री का। गरीब लोग भी अब स्मार्टफोन यूज़ कर पाएँगे।

बहुत सारे सवाल है आइये आपको सारे सवालों के जवाब विस्तार से बतांते है।

रिलायंस कंपनी स्मार्टफोन के दुनिया मे खुद के द्वारा बनाया गया मोबाइल लॉन्च केरने जा रही है, यह मोबाईल मेड इन इंडिया होगा। यही सबसे बड़ा कारण है कि लोगो को इसका इंतजार था , क्योंकि काफी समय से लोग यह डिमांड कर रहें है कि बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन आये जो मेड इन इंडिया हो और उसकी कीमत भी बाकी मोबाइल के तुलना में कम हो।

लोगो की ये डिमांड रिलायंस ने सुन ली और आने वाले सेप्टेम्बर के महीने की 10 तारीख को मतलब 10 सेप्टेम्बर को गणेश चतुर्थी के शुभ और पावन अवसर पर के दिन रिलायंस कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को भारत मे लॉन्च करेगी।

रिलायंस ने इस मोबाइल का “नाम जिओ फ़ोन नेक्स्ट ” ( jio phone next) रखा है। इस मोबाइल की डिज़ाइन ओर मैनुफैक्चरिंग रिलायंस ने गूगल कंपनी में साथ मिलके करी है। यही कारण है जिस से ये एक अलग लेवल का मोबाइल होगा क्योंकि गूगले के पास टीचनोलॉजि भी बहुत हाई है ,

जिस से है इस मोबाइल फ़ोन को एक बहतरीन स्मार्टफोन बनने से कोई नही रोक सख्ता है। इस स्मार्टफोन में बहुत सारी खासियत है –

जैसे- 1. इस मोबाइल मे गूगल अस्सिस्टेंट जैसी सुविधा भी है।

  1. इस मोबाइल में आटोमेटिक स्क्रीन के टेक्स्ट को रीड करने ख़ासियत है जो केवल महँगे मोबाईलो में ही होती है, ओर यह उनकी तुलना में बहुत सस्ता है।
  2. जिओ फ़ोन नेक्स्ट में ऑटो लैंग्वेज ट्रांसलेशन का भी ऑप्शन होगा।
  3. यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले भी बेहतर होगा क्योंकि कंपनी इस स्मार्टफोन में स्मार्ट कैमरा दे रहा है भी ए. आर फ़िल्टर के साथ।

इतनी सारी खुबियो के साथ ये मोबाइल 10 सेप्टेम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन बाज़ारो में लांच किया जाएगा।
यह मोबाइल बाजार में तहलका मचाने वाला है।

AAGE ——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *