पांच वर्ष बाद फिर से  सोनवर्षा के बड़ी भगवती स्थान में विराजेगी मां शारदे

20230125 181542 scaled

बिहपुर :- सोनवर्षा की मां बड़ी भगवती की महिमा निराली है। यहां हर वर्ष नागपंचमी में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते है। लगभग 50 सालों से वसंत पंचमी में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्त करते रहे मां सरस्वती की पूजा। लेकिन लगभग पांच वर्ष से किसी अपरिहार्य कारणों से प्रतिमा स्थापित नही हो सकी थी ।लेकिन इस वर्ष मां भगवती सरस्वती पूजा युवा समिती के द्वारा प्रतिमा स्थापित करने की सारी प्रक्रिया हो चुकी है। वहीं समिती के अध्यक्ष ने अंकेश कुमार ने बताया की पूजा के लिए लाइसेंस ले लिया गया है l वहीं इस आयोजन को लेकर धीरेंदर चौधरी,प्रसंत कुमार, नीलकमल कुमार,गुलुस ,अंकित,हर्ष , केशव कुमार,माधव,आयुष, रोबिंश,कोमल, शुभम, रोहन आदि सक्रिय दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *