टायर फटने से यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, एक रेफर।

टायर फटने से यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, एक रेफर।

IMG 20230315 WA0051

टायर फटने से यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, एक रेफर।

  • घायलों में 6 महिलाएं समेत 4 बच्चे हैं शामिल
  • इंकलाब इंडिया पत्रकार ने मानवता का दिया परिचय, घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया

नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 बगरी पुल के आगे चिमनी भट्टा के समीप मंगलवार की दोपहर सवा 12 बजे ऑटो के टायर फटने से यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलट गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार महिला व बच्चे समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। चार महिलाओं के सिर, पांव व अन्य भागों मे गहरे जख्म थे। चार बच्चे को भी चोटें आई है। घायलों में बगरी गांव की पिंटू यादव की पत्नी हिना देवी 45 वर्ष, भोली यादव की पत्नी रानी देवी 40 वर्ष, भोगी यादव चंद्रिका देवी 60 वर्ष व नंदलाल यादव की पत्नी रिंकी यादव 42 वर्ष शामिल हैं। हिना देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहपुर सीएचसी से मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया।

वही अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वही बच्चों को आंशिक चोटे आई थी। हिना देवी का बांया पांव टूट गया है। सिर में गहरे जख्म थे। घायलों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो संख्या- बीआर 10 पी बी 2789 नारायणपुर तरफ से नवगछिया की ओर जा रहा था। यात्रियों ने बताया कि ऑटो तेज रफ्तार में थी। बगरी पुल समीप ब्रेकर पर चालक ने रफ्तार कम नही किया, जिस कारण टायर पर ब्रेकर का दबाव पड़ा और एक आवाज के साथ टायर फट गई। जिसके बाद चालक ने ऑटो पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट कर एक पेड़ से अटक गई। जिस कारण ऑटो पर सवार यात्रियों की जान बच गई। वरना 20 फिट गड्ढे में ऑटो के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। महिलाएं व बच्चों की जानें जा सकती थी। वही घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगो की भारी भीड़ एनएच पर जमा हो गई।

लेकिन किसी ने सड़क किनारे घायलावस्था में दर्द से छटपटा रहे घायलों को उठाकर अस्पताल नही पहुंचाया और न ही स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। वही गलिमत रही कि ऐनवक्त पर नवगछिया सन्मार्ग के इंकलाब इंडिया बसंत कुमार उधर से गुजर रहे थे उन्होंने अपनी वाहन रोककर झंडापुर पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद ओपी पुलिस
मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उठाकर ईलाज के लिए बिहपुर सीएचसी पहुंचाया। पत्रकार बसंत कुमार ने लोगो से घायलों को उठाकर इलाज के लिए भेजने में समय नही लगने दिया और समय से पूर्व सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। वही हिना देवी को मायागंज रेफर कर दिया गया। पत्रकार बसंत के इस कार्य को करते किसी ने फेसबुक लाइव कर दिया। लोगों पत्रकार की खूब सराहना की। इस बारे में झंडापुर ओपीध्यक्ष अजित कुमार ने कहा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर लिया गया है। मौके से फरार ऑटो चालक का पता किया जा रहा है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *