जहरीली शराब से 300 से ज्यादा लोगों की हुईं हैं मौतें’, सुशील मोदी बोले- इसकी जिम्मेदारी लेते हुए CM दें इस्तीफा

80cb1c66df055a9e57c8df0f84031a5f1681663675489624 original

पटना: मोतिहारी में 30 से ज्यादा संदिग्ध मौत (Motihari Hooch Tragedy) के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को कहा कि 2016 में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) लागू होने के बाद से जहरीली शराब पीने की घटनाओं में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. यह हादसा नहीं, दलितों-गरीबों की हत्या का मामला है और इसकी जिम्मेदारी लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस्तीफा देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *