मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा कोटा से गिरफ्तार, जानिए किस मामले में हुई है गिरफ्तारी

Screenshot 2023 1018 105903

Mohammad Shahabuddin son Osama Shahab Arrest : सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओसामा की गिरफ्तारी राजस्थान के कोटा से से हुई है। शांति भंग करने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है।

बिहार के सिवान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीने के बेटे ओसामा शहाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ओसामा की गिरफ्तारी कोटा में हुई है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ओसामा शहाब पर सिवान में दो और मोतिहारी में एक केस दर्ज है। ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शांति भंग करने के आरोप में ओसामा को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ओसामा अपने दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी से जा रहा था। शांति भंग की धारा 151 में उसे गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, 6 अक्टूबर को हुसैनगंज थाना के छपिया गांव में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि 42 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जमीन मालिक अभिषेक कुमार ने हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में ओसामा और उनके करीबी सलमान सहित चार लोगों को नामजद और 12 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।

खान ब्रदर्स पर गोली चलवाने का आरोप
खान ब्रदर्स पर गोली चलवाने का भी आरोप ओसामा पर लगा था। दरअसल, 5 अप्रैल 2022 को खान ब्रदर्स के रईस खान पर गोलीबारी हुई थी। इस मामले में ओसामा शहाब समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामला सामने आने के बाद शाहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा था कि यह राजनीतिक वर्चस्व को लेकर किया जा रहा है।

मोतिहारी में कार्बाइन से फायरिंग

मोतिहारी के रानी कोठी में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई थी। घटना एक अगस्त 2023 की है। मामले में दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन दिया गया है। एक पक्ष ने ओसामा समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। पूरा मामला ओसामा के बहन के ससुराल का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *