बिहपुर : रविवार को बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र ने पार्टी नेताओं व बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को पूरे मनोयोग से सुना।
कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के हर एक संदेश को गंभीरता से सुना और उस पर मंथन किया। विधायक शैलेंद्र ने कहा कि इस बार का ‘मन की बात’ कार्यक्रम विशेष रूप से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत को लेकर अलग रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातें जन भावना और जन अपेक्षाओं का सटीक प्रतिनिधित्व करती हैं।
विधायक ने कहा कि 22 अप्रैल को कायर आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष हिंदुओं की जिस निर्मम तरीके से हत्या की, उसका करारा जवाब न केवल आतंकियों को बल्कि उनके संरक्षक पाकिस्तान को भी चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की स्पष्ट चेतावनी से यह संदेश गया है कि अब आतंक के खिलाफ देश पूरी तरह से एकजुट है और आतंकवाद के समूल नाश के लिए कटिबद्ध है।
इस मौके पर बिहपुर विधानसभा भाजपा संयोजक दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को गहरी गंभीरता से सुना और प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक शैलेंद्र ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और राष्ट्रहित के कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।