भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा मे छठ पुजा को लेकर विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ने गंगा घाट का जायजा लेने पहुचे।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अपने एनडीए कार्यकर्ताओं के छठ घाट का निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि गनगनियां से लेकर अकबरनगर, खैरिया, महेशी ,तिलकपुर ,अब्जुगंज के तमाम छठ घाटों कि मरम्मती करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए गए।और इसके लिए जिला पदाधिकारी से भी बातचीत कर छठ घाटों मे समुचित व्यवस्था कि जाएगी।

साथ बालु घाट बंद होने एंव फिसलन भरी घाटो के बारे मे बताया कि किसी छठ वर्तीय महिलाओं को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होगी ।इसके लिए सभी अधिकारियों से बातचीत कर छठ घाटो कि व्यवस्था दुरुस्त कि जाएगी।वहीं घाट के नावीको ने एक वर्ष से सहायता राशि नहीं मिलने पर नावीको ने मांग किए।तभी विधायक ने नावीको को अस्वासन दिए कि अधिकारियों से बातचीत कर जल्द मुआवजा मिलने कि बात कही।।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता प्रो.संजय मंडल,नोमान अंसारी, मुकेश कुमार,,शैलेश कुमार, चंदन कुमार, रमण झा,संजय चौधरी, नीलम देवी,रुबी देवी,नवीन कुमार बन्नी,गौतम सिन्हा,मिथलेश कुमार,सफाई निरक्षक दिलिप दुबे सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ता मौजुद थे।