सुलतानगंज छठ घाट का निरक्षण करने पहुचे विधायक ।।

सुलतानगंज छठ घाट का निरक्षण करने पहुचे विधायक ।।

IMG 20211106 WA0009

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा मे छठ पुजा को लेकर विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ने गंगा घाट का जायजा लेने पहुचे।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अपने एनडीए कार्यकर्ताओं के छठ घाट का निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि गनगनियां से लेकर अकबरनगर, खैरिया, महेशी ,तिलकपुर ,अब्जुगंज के तमाम छठ घाटों कि मरम्मती करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए गए।और इसके लिए जिला पदाधिकारी से भी बातचीत कर छठ घाटों मे समुचित व्यवस्था कि जाएगी।

IMG 20211106 WA0008

साथ बालु घाट बंद होने एंव फिसलन भरी घाटो के बारे मे बताया कि किसी छठ वर्तीय महिलाओं को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होगी ।इसके लिए सभी अधिकारियों से बातचीत कर छठ घाटो कि व्यवस्था दुरुस्त कि जाएगी।वहीं घाट के नावीको ने एक वर्ष से सहायता राशि नहीं मिलने पर नावीको ने मांग किए।तभी विधायक ने नावीको को अस्वासन दिए कि अधिकारियों से बातचीत कर जल्द मुआवजा मिलने कि बात कही।।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता प्रो.संजय मंडल,नोमान अंसारी, मुकेश कुमार,,शैलेश कुमार, चंदन कुमार, रमण झा,संजय चौधरी, नीलम देवी,रुबी देवी,नवीन कुमार बन्नी,गौतम सिन्हा,मिथलेश कुमार,सफाई निरक्षक दिलिप दुबे सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *