शनिवार की सुबह से ही बिहपुर प्रखड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद वार्ड नंबर दस निवासी श्याम महतो का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार लापता है।वहीं लापता बालक दीपक की मां नविता देवी ने रविवार को ग्राम कचहरी व झंडापुर थाना में आवेदन देकर अपने बच्चे की खोजबीन व बरामदगी की गुहार लगाई है।