पटना: बिहार में हीट स्ट्रोक को देखते हुए अलर्ट जारी है. आसमान से आग बरस रहे हैं. नवादा समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान 44.1 डिग्री रहा तो वहीं शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसको देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के समय को बदलने का निर्देश जारी किया है. मंगलवार की शाम डीएम ने निर्देश जारी किया है. बुधवार से यह लागू होगा.जिलाधिकारी की ओर से मंगलवार की शाम जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए सुबह 10.45 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है.
इसके पहले भी निकाला गया था ऑर्डर
बताया गया है कि यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. यानी अब सुबह 10.45 बजे स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी. इसके पहले भी पटना के डीएम ने ऑर्डर जारी किया था. पिछले निर्देश में शनिवार 15 अप्रैल से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदला गया था. उस समय सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में कक्षा जारी रखने का निर्देश दिया गया था. अब एक बार फिर हीट वेव को देखते हुए फिर से समय में बदलाव करना पड़ा है.
हीट वेव की चपेट में हैं 18 जिले
मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 18 जिले हीट वेव की चपेट में रहे. पांच जिलों में सिवियर हीट वेव और 13 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही. पटना, वाल्मीकि नगर, पूर्णिया, सबौर, डेहरी, वैशाली, जमुई, भोजपुर, बांका, नवादा, कटिहार, हरनौत और अगवानपुर में हीट वेव की स्थिति रही. इसके अलावा सुपौल, फारबिसगंज, शेखपुरा, मोतिहारी और खगड़िया में सिवियर हीट वेव की स्थिति रही.