जिला अधिकारी को अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर के जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।

जिला अधिकारी को अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर के जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।

IMG 20230107 WA0072

जिला अधिकारी को अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर के जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।

नवगछिया। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महाधिवेशन और नवगछिया समिति के लोग शुक्रवार को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के नेतृत्व में भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के लोग मुख्य संरक्षक गोपाल मंडल, अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया, सचिव अजय किशोर यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, संरक्षक उमेश चंद्र पटेल, कुप्पाघाट के स्वामी पंकज बाबा, गोपाल झा आदि ने संतमत सत्संग के अधिवेशन को लेकर अपनी मांगों को रखा। ज्ञात हो कि पिछले अखिल भारतीय महा अधिवेशन में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। इसबार भी समिति के लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम लेने के लिए प्रयासरत हैं।

इस अधिवेशन में करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन-आवास और बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था समिति के द्वारा किया जाएगा। वही जिलाधिकारी ने विभागीय सहयोग करने का आश्वासन दिया है। यह महा अधिवेशन आगामी 18, 19 औऱ 20 फरवरी को होगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *