विद्यालय आवागमन पर असुरक्षित महसूस कर रही छात्रा – आरती कुमारी
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला उपाध्यक्षा सहित कई अन्य क्रान्तिकारी महिला संगठन द्वारा प्रदर्शन कर परबत्ता बीडीओ को सौंपा ज्ञापन। महिला अत्याचार, महिलाओं पर हो रहे जुर्म, साथ ही साथ गुजरात दंगे के दौरान बलात्कारियों को रिहा करने के मामले में महिला संगठन ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जहां अखिल भारतीय महिला फेडरेशन एन एफ आई डब्लू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिलकिस बानो के बलात्कारियों के रिहाई पर महिला संगठन ने विरोध जताया। जहां एआईएसएफ खगड़िया जिला उपाध्यक्षा सह सदस्य बिहार महिला समाज एनएफ आई डब्ल्यू जुलूस परबत्ता बाजार में तोरण द्वार से चलकर छात्र नेत्री एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून के नेतृत्व में परबत्ता आईटी भवन में खत्म हुईं। वहीं जुलूस के दौरान तोरण द्वार से प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच रास्ते में नारेबाजी लगाते जा रहे थे। जहां देश की महिला करे पुकार गद्दी छोड़ो मोदी सरकार, बलात्कारियों की रिहाई नहीं सहेंगे, महिलाओं को न्याय दो आदि कई तरह के नारे से कुछ देर परबत्ता बाजार गूंज रही थीं।
जहां जिला अध्यक्षा सबीना खातून ने ज्ञापन के जरिए कहा कि अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान बिलकिस बनों कि बलात्कारियों के रिहाई पर महिला संगठन ‘बिहार महिला समाज’ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। गुजरात दंगे के दौरान बिलकिस बानो के साथ 11 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उनके परिवार जनों की निर्मम हत्या कर दीं थीं। इस मामले में न्यायायलय ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आगे सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा को बरकरार रखा, लेकिन 15 अगस्त 2022 को जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, उस वक्त भाजपा की सरकार ने तमाम बलात्कारियों को जेल से रिहा कर दिया। आपके समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से हम देश की राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी बलात्कारियों को फिर से गिरफ्तार करें और सख्त से सख्त सजा दें। इसके साथ ही साथ झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह मर्डर केस में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसका दोस्त छोटू गिरफ्तार हो चुका हैं। जिनको लेकर हमारी मांग हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हों। इतना हीं नहीं निलंबित भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के घर में काम करने वाली सुनीता के ऊपर सीमा पात्रा के द्वारा की गई बर्बरता और सोनाली फोगाट हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं मौजूद ए आई एस एफ के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने बताया कि इस देश की सरकार को इस रैली के माध्यम से जगाना चाहते हैं, यह सरकार सोई हुई हैं और एक तरफ महिला सम्मान की बात करती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के रेपिस्ट को रिहा करती हैं । यह सरकार मीठा बोलती हैं, लेकिन उसकी कथनी और करनी में बहुत फर्क हैं। इस देश की बेटी और इस देश की महिला इसे कभी माफ नहीं करेगी । वहीं मौजूद ए आई एस एफ की क्रांतिकारी नेत्री व इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, कन्हैयाचक की छात्रा आरती कुमारी ने बताई कि दिन ब दिन लगातार हो रहे घटनाएं और महिलाओं व छात्राओं के साथ दरिंदों व असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही अभद्र व्यवहार को लेकर मैं खुद को अब सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रही हुं। जब भी विद्यालय आवागमन करतीं हुं तो आसपास के गांव के कई असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर टिका टिप्पणी की जाती हैं। जिसको लेकर विद्यालय प्रधान को भी शिकायत किया तो वो इग्नोर कर दिया। जिसके कारण मैं हमेशा अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हूं।
वहीं इस मामले को लेकर परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ए आई एस एफ खगड़िया द्वारा सौंपे गए छात्राओं का ज्ञापन स्वीकृत कर लिया गया हैं। जिसे नियमानुसार गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को फारवर्ड कर दीं जाएगी। अद्यतन वरीय पदाधिकारी द्वारा जैसा आदेश मिलेगा, मैं बखुबी से करेंगे। मौके पर ब्यूटी कुमारी, आरती कुमारी, साक्षी कुमारी, आरती कुमारी, अंशु कुमारी, गुड़िया खातून, चांदनी कुमारी प्रियंका कुमारी, परबत्ता अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा, जिला सह सचिव प्रशांत सुमन समेत कई अन्य क्रान्तिकारी युवा मौजूद थे।